सतबरवा स्थित मुरमा मलय डैम स्पिल-वे से पानी ओवरफ्लो होना हुआ शुरू, अब बड़ी सांख्य में स्पिल-वे देखने पहुंचेंगे सैलानी ।।
लाइव पलामू न्यूज/सतबरवा: बीते दो दिनों में हुई बारिश से सतबरवा स्थित मुरमा मलय डैम पूरी तरह भर कर स्पिल-वे से पानी ओवरफ्लो होना शुरू हो गया है। मलय डैम सैलानियों के लिए बहुत ही मनोरम स्थल है जहां लोग प्रकृति का आनंद लेने के साथ-सथ नौका विहार का आनंद भी लेते हैं। बीते वर्ष पूरे कोरोना काल में हजारों की संख्या में पर्यटक यहां पहुंचे थे।

cbd oil impotence