‘द कश्मीर फाइल्स’ की सफलता के बाद ‘द दिल्ली फाइल्स’ बनाने की तैयारी में विवेक रंजन अग्निहोत्री
लाइव पलामू न्यूज/बॉलीवुड: ‘द कश्मीर फाइल्स’ को लेकर लगातार चर्चा में बने हुए फिल्ममेकर विवेक रंजन अग्निहोत्री ने शुक्रवार को अपनी नई फिल्म का ऐलान कर दिया है। द कश्मीर फाइल्स की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद शुक्रवार को विवेक रंजन अग्निहोत्री ने अपनी अपकमिंग फिल्म के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट कर लिखा- ‘मैं उन सभी लोगों को धन्यवाद देना चाहता हूं, जिन्होंने ‘द कश्मीर फाइल्स’ को प्यार दिया। पिछले 4 वर्षों से हमने पूरी ईमानदारी के साथ इस फिल्म को बनाया है। हो सकता है कि मैंने आपकी टाइम लाइन को खराब किया हो, लेकिन कश्मीरी हिंदुओं के साथ हुए नरसंहार और अन्याय को बताना भी जरूरी था। मेरे लिए अब अपनी नई फिल्म पर काम करने का वक्त है।’
इसके बाद निर्देशक ने एक और ट्वीट कर अपनी अपकमिंग फिल्म की जानकारी साझा की। विवेक अग्निहोत्री ने अपनी फिल्म का नाम बताते हुए लिखा, ‘द दिल्ली फाइल्स’।
विवेक के इस ट्वीट के बाद सोशल मीडिया यूजर्स के बीच उनकी इस आगामी फिल्म को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है और हर कोई विवेक की इस फिल्म के बारे में जानना चाहता है। कयास लगाए जा रहे हैं कि विवेक की यह फिल्म दिल्ली में हुए दंगे और क्राइम की सच्ची घटनाओं पर आधारित होगी। फिलहाल इस फिल्म के बारे में अभी कोई खास जानकारी सामने नहीं आई है।