Viral Girl Monalisa: महाकुंभ में वायरल हुईं मोनालिसा को लेकर फिल्म प्रोड्यूसर जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी ने दावा किया कि वह एक साजिश का शिकार हो गई हैं। उन्होंने फिल्म डायरेक्टर सनोज मिश्रा पर मोनालिसा और उनके परिवार को गुमराह करने का आरोप लगाया। इस पर सनोज मिश्रा और मोनालिसा ने अपनी प्रतिक्रिया दी है।
सनोज मिश्रा ने किया पलटवार
सनोज मिश्रा ने इन आरोपों को बेबुनियाद बताते हुए कहा, “जितेंद्र नारायण सिंह उर्फ वसीम रिजवी मुझे झूठे आरोपों में बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। यह वही व्यक्ति है, जिसने मेरी फिल्म ‘डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ की रिलीज के दौरान मेरी जान लेने की साजिश रची थी। मैं ऐसे व्यक्ति का नाम भी नहीं लेना चाहता, क्योंकि उसका कोई अस्तित्व ही नहीं है। उस पर कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। वह खुद बलात्कारी है और मुझ पर चरित्रहनन के आरोप लगा रहा है।”
नेपोटिज्म पर बोले सनोज मिश्रा
सनोज मिश्रा ने आगे कहा, “आज जहां बॉलीवुड में भाई-भतीजावाद और नेपोटिज्म हावी है, वहीं अगर मैं किसी लड़की को मौका दे रहा हूं तो इसमें मेरा क्या गुनाह है? सिनेमा से मेरा गहरा जुड़ाव है। मोनालिसा की उम्र मात्र साढ़े पंद्रह साल है, वह मेरी बेटी के समान है। मेरी खुद की बेटी 18 साल की है, ऐसे में मेरे ऊपर इस तरह के आरोप बेबुनियाद हैं।”
मोनालिसा ने वीडियो जारी कर तोड़ी चुप्पी
फिल्म प्रचारक संजय भूषण पटियाला के अनुसार, मोनालिसा ने भी एक वीडियो जारी कर अपनी प्रतिक्रिया दी। मोनालिसा ने कहा, “मैं अभी मुंबई गई ही नहीं हूं। मैं अपने घर, मध्य प्रदेश में ही हूं और अपनी बहन व परिवार के साथ रहकर एक्टिंग की तैयारी कर रही हूं। सनोज मिश्रा सर बहुत अच्छे इंसान हैं और मुझे अपनी बेटी की तरह मानते हैं। उनके खिलाफ फैलाई जा रही खबरें झूठी हैं।”
‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ से मोनालिसा का डेब्यू
महाकुंभ में वायरल होने के बाद सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को अपनी आगामी फिल्म ‘द डायरी ऑफ मणिपुर’ के लिए साइन किया है। इस फिल्म की शूटिंग अगले महीने से शुरू होने वाली है। इससे पहले डायरेक्टर सनोज मिश्रा, मोनालिसा को पूरी तरह एक्टिंग में प्रशिक्षित करना चाहते हैं।
सनोज मिश्रा फिल्म्स के बैनर तले बनने जा रही इस फिल्म के लेखक, निर्माता और निर्देशक खुद सनोज मिश्रा हैं। फिल्म के को-प्रोड्यूसर संजय भूषण पटियाला, यामीन खान और जावेद देवरियावाले हैं। इसमें अमित राव, मोनालिसा और दीपक सुथा मुख्य भूमिकाओं में होंगे, जबकि बाकी कलाकारों का चयन जारी है।