3 शिक्षक होने के बावजूद भी पलामू के इस स्कूल में एक से सात तक के बच्चों को एक ही कमरे में बैठा कर पढ़ाते है शिक्षक
लाइव पलामू न्यूज/पांकी (नन्दन कुमार) : पांकी प्रखंड के होटाई पंचायत के राजकीय मध्य विद्यालय होटाई के प्रभारी शिक्षक शैलेंद्र सिंह पर अभिभावकों से दुर्व्यवहार एवं विद्यालय के मध्याह्न भोजन के राशन गबन का आरोप छात्र छात्राओ व अभिभावको द्वारा लगाया है। ग्रामीणों ने लिखित आवेदन जिला शिक्षा अधीक्षक पलामू व उपायुक्त सहित पलामू प्रमंडल शिक्षा पदाधिकारी को आवेदन देकर शिक्षक के खिलाफ जांच कर कार्रवाई करने की अपील की है ग्रामीणों ने कहा है कि शिक्षक के द्वारा अभिभावकों के साथ दुर्व्यवहार किया जाता है व छात्र छात्राओ के साथ भी बर्ताव सही नही है।

वही विद्यालय मे उपस्थित छात्र छात्राओ ने फरवरी माह का मध्यान्ह भोजन के मिलने वाले राशन के पंजी पर हस्ताक्षर करवा लिए लेकिन राशन का वितरण नही किया गया । वही मध्यान भोजन सहित योजनाओं का पैसा का गबन करने का भी आरोप शिक्षक पर लगाया गया है। ग्रामीणों ने कहा है कि विद्यालय के कार्यालय को ही शिक्षक अपना निजी कक्ष बना चुके हैं। वही शिक्षक शैलेंद्र सिंह विद्यालय संचालन के दौरान छात्र छात्राओ के सामने ही खैनी बनाकर खाते है। जिससे मौजूद बच्चो पर भी इसका बुरा असर पड़ता है।
वही मंगलवार 5 अप्रैल तक छात्र छात्राओ की उपस्थिति पंजी भी तैयार नही किया गया था। वही विद्यालय में 3 शिक्षक होने के बावजूद एक ही कमरे में नर्सरी से सात तक के बच्चों को बबैठा कर एक शिक्षक के द्वारा पढाया जा रहा था। ग्रामीणों ने कहा कि इस तरह के व्यवहार से यहां के बच्चों पर दुष्प्रभाव पड़ेगा। उनके इस व्यवहार से ग्रामीण काफी आहत हैं उन्होंने कहा कि पदाधिकारियों द्वारा करवाई नहीं किया गया तो ग्रामीण आंदोलन भी करेंगे। वही इस विषय पर पांकी पश्चिमी प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संतोष कुमार सिंह से पूछने पर उन्होंने कहा कि शिक्षक द्वारा छात्र-छात्राओं व अभिभावको से गलत व्यवहार करना काफी निंदनीय है जिसकी आवेदन मिलने पर जांच कर शिक्षक के खिलाफ उचित कार्रवाई करेंगे।