उत्पाद विभाग की कस्टडी में एक युवक की मौत, वीडियो हुआ वायरल
लाइव पलामू न्यूज/रांची: राज्य की राजधानी रांची स्थित मधुकम के रहने वाले एक दूध व्वयसायी धनेश्वर महतो की मौत उत्पाद विभाग पुलिस की कस्टडी में हो गयी है। धनेश्वर के परिजनों ने बताया कि उसे कल सुबह 6 बजे उत्पाद विभाग की पुलिस उठा कर ले गयी थी। उस वक्त धनेश्वर दूध बेच रहा था. उसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ी और और वह बेहोश होकर गिर पड़ा।
परिजनों के मुताबिक बेहोशी की हालत में ही धनेश्वर को उत्पाद पुलिस घसटती रही जिसका वीडियो भी है। तबियत बिगड़ने पर उसे अस्पताल लाया गया। मेडिकाल अस्पताल में धनेश्वर ने दम तोड़ दिया. परिजनों का कहना है कि उन्हें अबतक नहीं बताया गया है कि धनेश्वर को किस जुर्म में हिरासत में लिया गया था।
