पेटीएम हुआ डाउन, पेमेंट करने में यूजर्स को हो रही परेशानी
लाइव पलामू न्यूज: शुक्रवार को भारत में कई लोगों को पेटीएम से डिजिटल पेमेंट करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। इस संबंध में कई लोगों ने रिपोर्ट्स की है कि उनका अकाउंट खुद ही ऐप से लॉगआउट हो गया है। कई लोगों की मनी सामने वाले तक नहीं पहुंच रही है। इस संबंध में वहीं इंडियन एक्सप्रेस ने भी अपनी रिपोर्ट्स में पेटीएम डाउन होने की जानकारी शेयर करते हुए कहा कि पेमेंट करने पर उन्हें भी परेशानी आई है और उनका अकाउंट भी खुद ही लॉगआउट हो गया। वहीं पेमेंट भेजने पर सेशन टाइम आउट नजर आ रहा है।
रिपोर्ट के अनुसार यह समस्या पूरे भारत के पेटीएम यूजर्स को फेस करनी पड़ रही है। इसका सबसे ज्यादा असर बड़े शहरों में नजर आ रहा है। हालांकि थोड़ी देर बाद कंपनी ने ट्वीटर पर ट्वीट कर बताया कि ऐप में नेटवर्क ऐरर के चलते कई लोगों को लॉगइन करने में परेशानी आई और कई लोग पेमेंट भी नहीं कर पाए।