मिड- डे मील की देखरेख करेंगे यूनिवर्सिटी के छात्र, यूजीसी कर रहा खाका तैयार
लाइव पलामू न्यूज: यूजीसी ने नए दिशा निर्देश जारी करते हुए कहा कि अब सभी सरकारी स्कूलों में मिलने वाले मिड -डे मील की निगरानी यूनिवर्सिटी के छात्र भी कर सकेंगे। मिड-डे मील को पीएम पोषण शक्ति निर्माण योजना के रुप में तब्दील करने के बाद केंद्र ने यूजीसी को यह निर्देश दिया कि इस संबंध में यूजीसी सभी विश्वविद्यालय के कुलपति व प्राचार्यों समेत संस्थानों के निदेशक को पत्र भेजकर सूचित करे।
प्राप्त सूचना के अनुसार इस कार्य को छात्रों को प्रैक्टिकल के तौर पर करवाया जाएगा। इसके लिए उन्हें अंक दिए जाएंगे। इसके अलावे छात्र को इस बात पर भी नजर रखना होगा कि इस मिड-डे मील से बच्चों की सेहत पर क्या असर हो रहा है। भोजन की क्वालिटी और उसे बनाने वाले सामान की क्वालिटी कैसी है?मिड डे मील में सरकार द्वारा निर्धारित मेन्यू का पालन हो रहा है। इससे संबंधित रिपोर्ट भी छात्रों को तैयार करना होगा। इसमें भी उन्हें अंक मिलेंगे। यूजीसी की ओर से रिपोर्ट तैयार करने के लिए फार्मेट भी दिया जाएगा। इस योजना में पहले होम साइंस , सीएनडी व न्यूट्रिशन- फूड कोर्स से संबंधित छात्रों को शामिल किया जाएगा।