टीटीई की अनोखी पहल: यात्रियों के लिए की ठंडे पानी व शरबत की व्यवस्था
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: मेदिनीनगर रेलवे स्टेशन पर इंडियन रेलवे टिकट ऑरग्नाइजेशन के द्वारा ठंडे पानी व शरबत की व्यवस्था की गई। इस संबंध में टीटीई ऑरग्नाइजेशन धनबाद डिवीजन के उपाध्यक्ष बी एम पांडेय ने कहा कि विभिन्न स्टेशनों से लोग इतनी गर्मी में सफर कर आ रहे हैं। ऐसे में ठंडा पानी व शरबत उन्हें आत्मिक संतुष्टि प्रदान करेगा। हमारा प्रयास है कि हम अपनी इस छोटी सी पहल से लोगों का रेलवे के प्रति और भी अधिक विश्वास बढ़ा सकें और उनका दिल जीत सकें।
टीटीई ऑरग्नाइजेशन ने निर्णय लिया है कि प्रत्येक शनिवार को यात्रियों के लिए ऐसी व्यवस्था की जाएगी। मौके पर रेलवे मजिस्ट्रेट मनोज कुमार व ट्रैफिक पुलिस प्रभारी रुद्रानंद सरस भी उपस्थित थें। उन्होंने टीटीई की इस पहल की प्रशंसा करते हुए कहा कि आपका यह प्रयास अवश्य ही रंग लाएगा। मौके पर टीटीई इंस्पेक्टर बी गंझू, आरपी सिंह, शिवपूजन साव, ए तिर्की, रविंद्र दुबे, बैकुंठ यादव, शशिकांत कुमार, मुन्ना कुमार व अन्य लोग उपस्थित थें।