प्रज्ञा केंद्र में निःशुल्क बनेगा असंगठित मजदूरों का यूनिक कार्ड
लाइव पलामू न्यूज/बरवाडीह (लातेहार) : प्रज्ञा केंद्रों में असंगठित मजदूरों का निःशुल्क यूनिक कार्ड बनाया जाएगा। इसे लेकर भारत सरकार श्रम मंत्रालय के निर्देश पर 26 अगस्त से कार्ड बनाने की प्रक्रिया की विधिवत शुरुआत की जाएगी। सीएसपी के डिस्ट्रिक्ट मैनेजर अमित कुमार ने बताया कि बरवाडीह प्रखंड क्षेत्र के साथ-साथ पूरे जिले के सभी प्रखंडों में सभी प्रज्ञा केंद्र के माध्यम से मजदूरों के यूनिक कार्ड बनाने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

अमित ने बताया कि सीएससी डिजिटल सेवा पोर्टल पर असंगठित श्रमिक मजदूरों का पंजीकरण की सुविधा होगी जो एक विशिष्ट पहचान संख्या भी निर्गत किया जाएगा। जिसके माध्यम से मजदूरों का पीएम सुरक्षा योजना एक वर्ष तक मुफ्त दिया जाएगा। भारत सरकार द्वारा मजदूरों की श्रेणी में खेतिहर मजदूर, मछुआरा, पशुपालक ब घरेलू श्रमिक नाइस सब्जी विक्रेता, फल विक्रेता, समाचार पत्र विक्रेता, रिक्शा चालक, ऑटो चालक, सामान्य सेवा केंद्र घर में नौकरानी, दूधवाले, प्रवासी मजदूर समेत कई दैनिक भोगी मजदूरों को शामिल किया गया है।


