आजादी की लड़ाई में नीलांबर- पीतांबर का योगदान अविस्मरणीय : उपायुक्त
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: शहीद नीलाम्बर पीताम्बर के शहादत दिवस पर उपायुक्त लातेहार ने कोने गांव में स्थित उनकी प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें नमन किया। तत्पश्चात उपायुक्त वीर शहीद नीलाम्बर पीताम्बर के शहादत दिवस के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम में लोगों को संबोधित करते हुए उपायुक्त ने कहा कि नीलांबर-पीतांबर वीर योद्धा थें। उन्होंने देश की आजादी के लिए अपना प्राण न्योछावर कर दिया।
दोनों भाइयों ने अंग्रेजों के खिलाफ लड़ाई लड़ी व देश को गुलामी की जंजीर से आजाद कराने के लिए फांसी के फंदे पर झूल गए। नीलाम्बर-पीताम्बर देश तथा समाज के लिए प्ररेणास्रोत हैं। वर्तमान परिपेक्ष्य में उनकी शहादत को याद रखने की जरूरत है। नीलाम्बर-पीताम्बर के वंशजों के गांव कोने के सर्वांगीण विकास के लिए सरकार एवं प्रशासन कटिबद्ध है।कोने गांव में आयोजित आपके अधिकार, आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने स्वतंत्रता सेनानी नीलांबर-पीतांबर के वंशज समेत अन्य लाभुकों को विभिन्न योजनाओं का लाभ प्रदान किया था ।
जिसमें से शहीद नीलाम्बर पीताम्बर के वंशज रामनंदन सिंह के अंबेडकर आवास का निर्माण कार्य रूफ लेवल तक हो चुका है। सरना स्थल चारदीवारी निर्माण का कार्य पूर्ण हो चुका है । धुमकुड़िया भवन निर्माण भी रूफ लेवल तक हो चुका है। रामनन्दन सिंह के घर तक पीसीसी पथ का निर्माण पूर्ण हो चुका है। रामनंदन सिंह के गाय शेड का निर्माण पूर्ण हो चुका है। कोने गांव में सोलर आधारित लिफ्ट एरिगेशन का निर्माण एवं सोलर स्ट्रीट लाइट का अधिष्ठापन हो गया है। कोमल खरवार का पंपसेट 90 प्रतिशत अनुदान पर दिया गया है।

उपायुक्त ने कहा जिला प्रशासन गाँवो में मूलभूत सुविधाओं को विकसित करने एवं सभी सुयोग्य लाभुको को योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु गंभीरतापूर्वक कार्य कर रही है l मौके पर निदेशक आईटीडीए विन्देश्वरी ततमा, डीपीओ संतोष भगत , वीर शहीद नीलाम्बर-पीताम्बर के वंशज रामनंदन सिंह, कोमल खरवार एवं ग्रामीण उपस्थित थें।