आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर रिहा होंगे विचाराधीन कैदी
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: देश अपनी आजादी का 75वां वर्षगांठ मना रहा है। जिसके उपलक्ष्य में सरकार आजादी का अमृत महोत्सव मना रही है। इस अवसर पर देशभर के विचाराधीन कैदियों की रिहाई की जा रही है। इसी क्रम में पलामू सेंट्रल जेल से 36 विचाराधीन कैदियों को रिहा किया गया है। वहीं, 160 विचाराधीन कैदियों को भी छोड़े जाने के संबंध में विचार विमर्श जारी है। इन कैदियों को चार चरणों में छोड़ा जाएगा। 12 अगस्त तक इन कैदियों को रिहा कर दिया जायेगा। दरअसल, नई दिल्ली विधिक सेवा प्राधिकार की पहल पर यूटीआरसी अभियान की शुरुआत की गई है।
इस अभियान के तहत पलामू जिला विधिक प्राधिकार सेवा की अनुशंसा पर पहले चलरण में 36 विचाराधीन कैदियों को रिहा किया गया है। पलामू में 198 विचाराधीन कैदियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। जिसमें से अब तक 160 कैदियों को छोड़ जाने का प्रस्ताव स्वीकृत हो चुका है। विधिक सेवा प्राधिकार द्वारा निर्धारित 16 बिंदुओं को जो विचाराधीन कैदियों पूरा करते हैं। उन्हें स्वतंत्रता दिवस से पहले पीआर बांड पर छोड़ा जाएगा। बताया जा रहा है कि 8 और 12 अगस्त को विचाराधीन कैदियों को जेल से रिहा किया जायेगा।
बता दें कि पलामू जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रदीप कुमार चौधरी के मार्गदर्शन में विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव, डीसी, एसपी और सेंट्रल जेल अधीक्षक बैठक कर विचाराधीन बंदियों को छोड़ने के संबंध में निर्णय ले रहे है।