साक्षरता मिशन के तहत पढ़ना लिखना अभियान के सफल संचालन हेतु बैठक आयोजित
लाइव पलामू न्यूज(लातेहार): उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में लातेहार जिला में साक्षरता मिशन के तहत पढ़ना लिखना अभियान का सफल संचालन कर सभी निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनाने हेतु बैठक का आयोजन किया गया। उपायुक्त ने कहा कि लातेहार जिला लगभग 1,24,000 निरक्षर व्यक्तियों को चिन्हित किया गया है । पूरे जिले में पढ़ना लिखना अभियान के अंतर्गत चलाए जा रहे जन-अभियान को संचालित कर शत-प्रतिशत निरक्षर व्यक्तियों को 2 अक्टूबर 2022 तक साक्षर बनाना है।
बैठक में साक्षरता अभियान से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर साक्षरता अभियान के सफल संचालन हेतु कार्ययोजना बनायी गई। उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को साक्षरता अभियान हेतु स्वयंसेवक प्रशिक्षक के मानदेय, पठन-पाठन सामग्री, जागरूकता अभियान इत्यादि के लिए प्राक्कलन तैयार करने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने कहा कि ग्राम स्तर पर पाठशाला संचालित कर निरक्षर व्यक्तियों को साक्षर बनायें l

बैठक में उपायुक्त ने जिला शिक्षा पदाधिकारी को कोविड काल के दौरान बच्चों को पढ़ाई में हुई क्षति की भरपाई के लिए उन्हें एक्स्ट्रा क्लास देने हेतु अभियान चलाने का निर्देश दिया। इस अभियान के संचालन के लिए उन्होंने जिला शिक्षा पदाधिकारी को प्राक्कलन तैयार कर विभाग को भेजने का निर्देश दिया। बैठक में अर्थशास्त्री सह सामाजिक कार्यकर्ता ज्यां द्रेज, शिक्षाविद गुरजीत सिंह ने साक्षरता अभियान के बेहतर क्रियान्वयन हेतु सुझाव दिया। मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी निर्मला बरेलिया, जिला साक्षरता मिशन के डीपीएम संदीप प्रजापति एवं अन्य उपस्थित थे l