उपायुक्त की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग से संचालित योजनाओं की समीक्षा बैठक संपन्न
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: समाहरणालय सभागार में उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में आपूर्ति विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के सुचारू रूप से क्रियान्वयन को लेकर बैठक आयोजित की गई। बैठक में धान खरीदी, राशन वितरण, आधार सीडिंग, डुप्लीकेट राशन कार्ड आदि का प्रखंडवार समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। बैठक में उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया कि खाद्यान्न का उठाव एवं वितरण ससमय करना सुनिश्चित करें। आगे उन्होंने कहा कि पैक्स केंद्रों से बेहतर समन्वय स्थापित करते हुए धान अधिप्राप्ति से संबंधित कार्यों को संपादित करें ताकि धान अधिप्राप्ति के समय किसानों को किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत नहीं हो।
बैठक में जिले में पीवीटीजी परिवारों को डाकिया योजना से दी जाने वाली राशन संबंधित समीक्षा क्रम में उपायुक्त ने निर्देश दिया कि पीवीटीजी परिवारों को ससमय शतप्रतिशत डाकिया योजना का लाभ मिले। इसके अलावे पेट्रोल सब्सिडी योजना की समीक्षा की गई। जिसमें पाया गया कि लक्ष्य के अनरूप लाभूको को पेट्रोल सब्सिडी का लाभ नहीं मिल पा रहा है,लोगों में जागरूकता की कमी है। जिस पर उपायुक्त ने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को योजनाओं के लाभ देने के लिए व्यापक रूप से प्रचार प्रसार करने एवं लाभूको को निबंधित करने का निर्देश दिया गया।
बैठक में उपायुक्त ने आधार सिडिंग,सुसुप्त राशन कार्ड, ई-पॉश मशीन,मुख्यमंत्री दाल भात योजना,पीजीएमएस शिकायत,धान अधिप्राप्ति समेत अन्य संचालित योजनाओं की समीक्षा कर जिला आपूर्ति पदाधिकारी को सभी लाभूकों को योजना का लाभ देने से संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिया। बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी बंधन लांग,सभी प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी समेत अन्य कर्मी उपस्थित थें।