कश्मीर में मजदूरों पर हुए हमले में शामिल दो आतंकी ढ़ेर
लाइव पलामू न्यूज: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकियों से हुए मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया है। दोनों स्थानीय आतंकी थें। इस संबंध में कश्मीर आइजी विजय कुमार ने कहा कि पिछले महीने मार्च और अप्रैल में बाहरी मजदूरों पर हुए हमले में दोनों शामिल थें। दोनों आतंकियों की पहचान कश्मीर के अलब्रद निवासी एजाज हाफिज व शाहिद आयूब के रुप में हुई है। पुलिस ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि पुलवामा के मित्रिगम इलाके में आतंकवादियों के उपस्थिति की सूचना मिली थी। जिसके बाद हमने घेराबंदी व तलाशी अभियान चलाया।
इसी दौरान आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर गोलियां चलाना शुरु कर दिया। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षाबलों ने भी फायरिंग की जिसमें दो आतंकवादी मारे गए। बता दें कि 24 अप्रैल को भी मुठभेड़ में 3 आतंकी मारे गए थें। जिनका संबंध प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा के साथ था। 23 अप्रैल को सुजंवां में भी हमलावरों को मार गिराया गया था।इन आतंकियों की मदद करने वाले 4 स्थानीय लोगों की पुलिस ने पहचान कर ली है। इनमें से दो शफीक अहमद ल इकबाल पुलिस की गिरफ्त में हैं। जबकि आसिफ व बिलाल फरार चल रहे हैं।