दो अलग- अलग दुर्घटनाओं में दो लोगों की मौत
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: चैनपुर और छतरपुर थाना क्षेत्र में गुरुवार को दो अलग – अलग घटनाओं दो लोगों की मौत हो गई। एक ओर चैनपुर में टैंपू पलटने के कारण अधेड़ की मौत हो गई। वहीं दूसरी ओर छतरपुर में बाइक सवार की एक दुर्घटना में मौत हो गई। प्राप्त सूचना अनुसार चैनपुर के भट्टी मोड़ के एक टैंपू मुड़ने के दौरान अचानक पलट गया जिस कारण उस पर सवार एक अधेड़ की मौत हो गई। मृतक की पहचान चैनपुर थाना के टोला डूबा , चांदो निवासी कुटन भुंइया(55वर्ष) के रुप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं टेंपू को भी जब्त कर लिया। दूसरी ओर छतरपुर थाना क्षेत्र के खजुरी में घर लौटते वक्त दुर्घटना में बाइक सवार सचिन सिंह पिता लक्ष्मी सिंह निवासी खजुरी की मौके पर ही मौत हो गई।