#गढ़वा में हुई अगलगी की घटना, घटना दो बच्चों के झुलसने से हुई मौत
लाइव पलामू न्यूज/गढ़वा: जिले के बड़गड थाना क्षेत्र से दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। जहां घर में लगी आग में जलकर दो बच्चों की मौत मौके पर ही हो गई। वहीं तीसरा बच्चे को घायलावस्था में अस्पताल में भर्ती किया गया है। प्राप्त सूचना के अनुसार टेहरी पंचायत के कोरवाटोली गांव में शनिवार को घर में आग लग गई जिसमें वहां मौजूद उसके दो बच्चे 4 वर्षीय चंदेश व 3 वर्षीय रुबिता व पडो़सी का बच्चा चंदन आग की लपटों में घिर गए। जिसमें से चंदन किसी तरह बाहर निकलने में सफल रहा। बाकी दोनों बच्चों आग में झुलसकर दम तोड़ दिया।
गांववलों के अनुसार नित्य प्रति के भांति राजनाथ व उसकी पत्नी महुआ चुनने के लिए अपने बच्चों को घर पर छोड़कर गए थें। दोंनों भाई- बहन व पडो़सी का बच्चा दूसरे पडो़सी टिगडा कोरवा के बरामदे खेल रहे थे कि अचानक घर के बाहर रखी पुआल में आग लग गयी देखते ही देखते घर के दरवाजे के रुप में लगी चटाई ने भी आग पकड़ लिया। तीनों बच्चे कुछ समझ पाते उससे पहले ही आग ने विकराल रुप पकड़ लिया। देखते ही देखते आग की चपेट में तीनों बच्चे आ गए। चंदन किसी तरह आग से निकल कर नदी की तरफ भाग गया। बाकी दोनों बच्चे आग में जलकर खाक हो गए।