1932 के खतियान लागू करवाने की मांग को लेकर आदिवासी संगठनों ने निकाली रैली
लाइव पलामू न्यूज/रांची: खतियान विवाद दिन प्रतिदिन तूल पकड़ता जा रहा है। इसी क्रम में सोमवार को पूरे राज्य में 1932 खतियान को लागू करने की मांग को लेकर विभिन्न आदिवासी संगठन के सदस्य विधानसभा का घेराव करने के उद्देश्य से रांची पहुंचे। इस दौरान उन्होंने जयराम महतो के नेतृत्व में एक रैली का आयोजन किया और यह ऐलान किया कि जब तक 1932 का खतियान राज्य में लागू नहीं कर दिया जाता तब तक यह आंदोलन निरंतर जारी रहेगा।
इस रैली में एकत्रित युवाओं ने कहा कि राज्य की वर्तमान हेमंत सरकार उन्हें छलने का काम कर रही है। 1932 का खतियान लागू करने की मांग आदिवासी संगठनों द्वारा बारंबार किया जाता रहा है लेकिन सरकार इस पर कोई कार्रवाई करती नजर नहीं आ रही। युवाओं ने जय झारखंड, हेमंत सोरेन मुर्दाबाद के जमकर नारेबाजी की। इस आंदोलन के मद्देनजर प्रशासन ने भी पूरी तैयारी कर रखी है। रैली विधानसभा न पहुंच सके इसके लिए जगह -जगह बैरिकेडिंग की गई है जहां काफी संख्या में पुलिस तैनात है।

बता दें कि रविवार को भी स्थानीय नीति की मांग को लेकर रन फॉर खतियान का आयोजन किया गया था । जिसके तहत अपनी मांगों के समर्थन में युवाओं ने बोकारो के नया मोड़ से लेकर धनबाद के रणधीर वर्मा चौक तक लगभग 45 किमी की दौड़़ लगायी।