Monday, February 3, 2025
HomeEntertainmentट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म 'डंस'21 फरवरी 2025 को रिलीज...

ट्रेंडिंग स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’21 फरवरी 2025 को रिलीज होगी, फिल्म के प्रमोशन के लिए प्रोड्यूसर ने कसी कमर

मुंबई 3 फरवरी 2025 ! भोजपुरी सिनेमा के हिट मशीन और ट्रेंडिंग स्टार कहे जाने वाले स्टार खेसारी लाल यादव की फिल्म ‘डंस’ 21 फरवरी को बिहार और झारखंड में रिलीज होगी। फिल्म के प्रोड्यूसर और डायरेक्टर फिल्म को प्रमोट करने के लिए पूरी तरह से कमर कस चुके हैं। फिल्म के प्रमोशन में खेसारी लाल यादव भी भाग लेंगे।

हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर लॉन्च हुआ है। जिसे सोशल मीडिया पर पसंद किया जा रहा है। इस फिल्म में खेसारी लाल यादव जबरदस्त एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं। इस फिल्म को लेकर लेकर खेसारी लाल यादव काफी उत्साहित हैं। वह कहते हैं- इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलेगा। यह हार्डकोर एक्शन के साथ-साथ जबरदस्त म्यूजिकल लव स्टोरी भी है। हमारी कोशिश हमेशा रही कि अपने दर्शकों के लिए कुछ अलग लेकर आएं। इस फिल्म में दर्शकों को काफी कुछ नया दिखने वाला है।

खेसारी लाल यादव ने आगे कहा- फिल्म के निर्माता- निर्देशक इस बात के बधाई के पात्र है कि बहुत अच्छी फिल्म सिनेमाघरों में लेकर आ रहे हैं। मैं इस फिल्म को प्रमोट करने हर जगह जाऊंगा, जहां मुझे लगेगा कि जाना चाहिए। मैं बिहार के उन सभी जिलों में जाऊंगा जहां पर फिल्म का प्रमोशन होगा। मैं सभी दर्शकों से आग्रह करता हूं कि अगर फिल्म का पोस्टर और ट्रेलर देख चुके हैं तो अपने सोशल मीडिया पर शेयर करें। जितना हो सकें इसे अपने लोगों तक पहुंचाए।

यह फिल्म बिहार के उन तमाम सिनेमाघरों में फिल्म रिलीज होगी जहां पर भोजपुरी फिल्में रिलीज होती थीं। सिनेमाघरों में फिल्म चलाने के लिए युद्ध सत्तर पर फिल्म की पब्लिसिटी कर रहे हैं। फिल्म को लेकर शहर- शहर और गांव-गांव ऐसा माहौल बनाया जा रहा है कि जो दर्शक सिनेमाघरों में आना भूल चुके हैं अब वो फिल्म देखने सिनेमाघरों में आए। फिल्म के प्रोड्यूसर सुधीर सिंह कहते हैं- डंस बहुत ही अच्छी फिल्म बनी है। हम चाहते हैं कि इस फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए अधिक से अधिक दर्शक आए। यह फिल्म अभी इस फिल्म को पहले बिहार और झारखंड में एक सात रिलीज की जा रही है। उसके बाद अन्य जगहों पर रिलीज की जाएगी।

स्निप कॉर्पोरेशन के बैनर तले बन रही इस फिल्म का निर्माण सुधीर सिंह किया। सुधीर सिंह इससे पहले ‘दूल्हा मिलल दिलदार’ सहित कई फिल्मों का निर्माण कर चुके हैं। फिल्म का डायरेक्शन धीरज ठाकुर ने किया है। फिल्म के म्यूजिक डायरेक्टर कृष्ण बेदर्दी,आर्यन पॉटर, गीतकार प्यारे लाल कवि, कृष्ण बेदर्दी और शेखर मधुर, डीओपी श्रवण नतरंजन और कोरियोग्राफर राम देवन हैं।

इस फिल्म में खेसारी लाल यादव के अलावा हिंदी सिनेमा के चर्चित कलाकार शाहवर अली, देव सिंह, समर्थ चतुर्वेदी, पप्पू यादव, महेश आचार्य, विजया लक्ष्मी, श्रद्धा नवल, जे नीलम, प्रेम दुबे, जे पी सिंह, गौरी शंकर, माही खान, चाहत और आर्यन बाबू भी लीड रोल में हैं। फिल्म के पीआरओ संजय भूषण पटियाला हैं।

RELATED ARTICLES

Most Popular