पंचायत चुनाव : पंचायत चुनाव को लेकर निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को दिया गया प्रशिक्षण
लाइव पलामू न्यूज /लातेहार : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव सुचारु रुप से संपन्न कराने के लिए निर्वाची पदाधिकारियों एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारियों को पंचायत चुनाव से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर परियोजना निदेशक आईटीडीए सह जिला पंचायत राज पदाधिकारी विन्देश्वरी ततमा ने कहा कि निर्वाचन कार्य में निर्वाची पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। उन्होंने कहा निर्वाची पदाधिकारी तथा सहायक निर्वाची पदाधिकारी प्रशिक्षण में निर्वाचन से संबंधित महत्वपूर्ण बिंदुओं को अच्छी तरह से समझ कर बिना किसी त्रुटि के निर्वाचन कार्य संपन्न कराएं।
उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा ने प्रशिक्षण में उपस्थित सभी निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी से कहा निर्वाचन कार्य की विस्तृत आरओ हैंडबुक में दी गयी है। उसका गहन अध्ययन कर उसके अनुरूप कार्य करें । प्रशिक्षण में अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, अनुमंडल पदाधिकारी महुआडांड़ नीत निखिल सुरीन, विभिन्न कोषांगों के पदाधिकारी पदाधिकारी, सहित निर्वाची पदाधिकारी एवं सहायक निर्वाची पदाधिकारी उपस्थित थें।