मनिका में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत
लाइव पलामू न्यूज/मनिका : लातेहार ज़िले के मनिका प्रखंड अंतर्गत मटलोंग पंचायत के माईल गांव के निरेध टोला में करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई। घटना गुरुवार अहले सुबह की बताई जा रही है। मृतकों में पति, पत्नी और पुत्र शामिल हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिवार के तीनों सदस्य खेत में धान रोपने के लिए सिंचाई के लिए गए हुए थे। इसी दौरान करंट के चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई। वही घटना की सुचना मिलते ही भाजपा नेता रघुपाल सिंह, मनिका थाना प्रभारी शुभम कुमार सहित अन्य लोग पीड़ित परिवार से मिलने पहुंचे और उन्हें ढांढस बंधाया।


