जम्मू कश्मीर में आतंकी गठजोड़ मामले में तीन सरकारी कर्मी बरखास्त
लाइव पलामू न्यूज: आतंकी गठजोड़ व देशविरोधी गतिविधियों के कारण जम्मू कश्मीर के तीन सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया । रिपोर्ट के अनुसार इसमें एक रसायन का प्रोफेसर, शिक्षा विभाग में तैनात एक शिक्षक व एक कांस्टेबल शामिल हैं। आतंकी गठजोड़ का लिंक मिलने पर सरकार ने जांच तेज करवाई थी। जिसके बाद तीनों की संलिप्तता देखते हुए उन्हें बर्खास्त भी कर दिया गया है। इससे पहले 31 मार्च को उप राज्यपाल प्रशासन ने दो पुलिस कांस्टेबल, शिक्षक समेत और पांच सरकारी मुलाजिमों को बर्खास्त कर दिया था। आतंकियों और अलगाववादियों से गठजोड़ रखने वाले ये कर्मचारी जांच पड़ताल में न सिर्फ दहशतगर्दों के करीबी पाए गए, बल्कि आतंकी वारदातों को अंजाम देने से लेकर युवाओं को आतंक की राह पर धकेलने जैसी गतिविधियों में शामिल पाए गए। बर्खास्त किए गए कर्मचारियों में पुलिस विभाग में कांस्टेबल तौसीफ मीर, कांस्टेबल शाहिद हुसैन राथर, शिक्षक अरशद अहमद, कंप्यूटर ऑपरेटर गुलाम पर्रे और अर्दली शराफत अली खान शामिल हैं।उप राज्यपाल मनोज सिन्हा ने संविधान के अनुच्छेद 311 (2)(सी) के तहत इन्हें बर्खास्त करने का आदेश जारी किया।
बता दें कि दस जुलाई 2021 को अंतरराष्ट्रीय आतंकी सैयद सलाहुद्दीन के दो बेटों समेत 11 कर्मचारियों को नौकरी से बर्खास्त कर दिया गया था। ये सभी कर्मचारी टेरर फंडिंग, अलगाववाद और आतंकियों को पनाह देने जैसी देशद्रोही गतिविधियों में संलिप्त पाए गए थें।