पंचायत चुनाव: प्रथम फेज के 3300 पदाधिकारियों को दिया गया तीसरे चरण का प्रशिक्षण
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त के आदेशानुसार त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन अंतर्गत प्रथम फेज के मतदान के लिए तीन हजार तीन सौ मतदान पदाधिकारियों को तीसरे चरण का प्रशिक्षण उन्नासी प्रशिक्षकों के द्वारा दिया गया। के.जी.+2 स्कूल, गिरिवर उच्च विद्यालय,जिला स्कूल व ब्राह्मण विद्यालय में आयोजित प्रशिक्षण का अनुसमर्थन जिला प्रशिक्षक परशुराम तिवारी,मनु प्रसाद तिवारी,अजातशत्रु प्रसाद सिन्हा,रामानुज प्रसाद,अशोक सिंह व अमरेन्द्र पाठक ने किया।
इस प्रशिक्षण में मतदान पार्टी के चारों पदाधिकारी पीठासीन प्रथम,द्वितीय व तृतीय को एक साथ प्रशिक्षण दिया गया।प्रशिक्षक परशुराम तिवारी ने बताया कि पूर्ण प्रशिक्षण लेने के साथ परस्पर समन्वय स्थापित करना भी आवश्यक है। मतदान सम्पन्न कराना भी एक टीम वर्क है इसलिए सबको टीम स्पिरिट के साथ काम करना होगा।
