पूजा सिंघल के खिलाफ जनहित याचिका दायर, नियम विरुद्ध एक साथ कई महत्वपूर्ण पदों पर पदस्थापना का है आरोप
लाइव पलामू न्यूज/रांची: भूमि सुधार मंच ने हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर कर आइएएस पूजा सिंघल को नियम विरूद्घ एक साथ कई पदों की जिम्मेदारी सौंपे जाने पर आपत्ति जताई है। याचिकाकर्ता ने याचिका में जिक्र किया है कि पूजा सिंघल उद्योग सचिव के पद पर हैं, माइनिंग विभाग की भी सचिव हैं और JSMDC की चेयरमैन भी। एक साथ तीनों पदों पर एक ही अधिकारी को नियुक्त किया जाना नियम विरुद्ध है।
याचिकाकर्ता ने कहा कि पूजा सिंघल को JSMDC के चेयरमैन अथवा माइनिंग सचिव दोनों में से किसी एक पद पर ही होना चाहिए। क्योंकि JSMDC से पारित आदेश का अपीलीय अधिकार माइनिंग सचिव के पास होता है। अगर दोनों पदों पर एक ही व्यक्ति पदासीन रहेगा तो प्रार्थी को न्याय कैसे मिलेगा। याचिकाकर्ता के वकील के अनुसार 2007-08 में हाईकोर्ट की डिवीजन बेंच ने एक आदेश पारित किया था जिसके अनुसार JSMDC के चेयरमैन का पद वैसे व्यक्ति को मिलना चाहिए जो स्वतंत्र प्रभार में हो।