चोरों के आतंक से परेशान है शहरवासी, बीते 10 दिनों में चोरी और छिनतई की यह तीसरी घटना।
लाइव पलामू न्यूज: मेदिनीनगर शहर थाना क्षेत्र के पहाड़ी मुहोल्ला में चोरों ने तीन घरों में चोरी की घटना को अंजाम दिया। जानकारी के अनुसार घर में रखें 25 हजार रुपए नगद और मोबाइल की चोरी कर चोर फरार हो गए। वही चोरों के साथ झड़प के दौरान एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसका इलाज मेदिनीनगर स्थित एमएमसीएच में चल रहा है। उधर घटना की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है।

एक दिन पहले पूर्व मेयर प्रत्याशी से हुई थी चेन की छिनतई
बीते मंगलवार को मॉर्निंग वॉक के दौरान पूर्व मेयर प्रत्याशी जानकी ओझा के साथ लुटेरों ने गले से सोने की चेन की छिनतई कर फरार हो गए थे। वें मॉर्निंग वॉक के लिए जेलहाता तरफ टहल रही थी इसी दौरान बाइक सवार दो युवकों ने चेन छिनतई की घटना को अंजाम दिया था।
24 और 28 अगस्त को जेलहाता स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में चोरों ने की थी चोरी
बीते 24 और 28 अगस्त को चोरों ने मेदिनीनगर शहर के जेलहाता स्थित राजकीय मध्य विद्यालय में चोरी की घटना को अंजाम दिया था। उस दिन चोर क्लासरूम की खिड़की सहित किताबें और दो गैस सिलेंडर चुराकर फरार ही गए थे। वहीं 28 अगस्त को इसी स्कूल में चोर खिड़की का दिवार तोड़कर लाइट-पंखा चुराने का प्रयास किया था।


