घर में घुसकर आधी रात को चोर कर रहा था चोरी, मकान मालिक ने धर दबोचा, किया पुलिस के हवाले
लाइव पलामू न्यूज़/मोहम्मदगंज (पलामू) : मोहम्मदगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत सिंचाई कॉलोनी परिसर के निकट एक घर में शनिवार की रात्रि चोरी के नियत से घुसे एक युवक को घर के मालिक ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि शनिवार की रात्रि में थाना क्षेत्र के सिंचाई कॉलोनी परिसर के निकट बिनोद यादव के घर में चोरी कर रहा था। चोर चहारदीवारी फांग कर छत के सीढ़ी के सहारे घर में प्रवेश किया और मोबाइल चोरी किया।

इसके बाद घर में रखे बक्शा को खोलने लगा तभी खटपट की आवाज सुनकर घरवाले की नींद टूट गई। चोर को रंगे हाथ पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। चोर की पहचान हरिहरगंज थाना क्षेत्र निवासी जगनारायण साव के पुत्र अंकित कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है। थाना प्रभारी मनोज कुमार ने बताया कि आरोपी चोर ने अपना जुर्म कबूल किया है। इसके पास से चोरी का मोबाइल भी बरामद किया गया। घर के मकान मालिक के द्वारा लिखित आवेदन पर सोमवार को आरोपी को न्यायिक हिरासत में मेदनीनगर भेज दिया गया ।


