त्रिकूट पहाड़ी पर हुए रोपवे हादसे की जांच करवाएगी राज्य सरकार
लाइव पलामू न्यूज/देवघर: जिले में रोपवे हादसे में राहत कार्य लगातार जारी है। इसी बीच राज्य सरकार ने त्रिकूट पहाड़ी पर हुए रोपवे हादसे की जांच कराने का निर्णय लिया है। इस बाबत स्वास्थ्य एवं आपदा प्रबंधन मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा कि देवघर में हुए रोपवे हादसे की जांच करवाई जाएगी। जो भी इस मामले में दोषी पाया जाएगा उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस हादसे पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए। अभी समय है पीड़ितों तक राहत पहुंचाने का समय है। बता दें कि एनडीआरएफ की टीम रविवार रात से ही घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है। वहीं सोमवार को इंडियन आर्मी व इंडियन एयरफोर्स भी राहत कार्यों में जुटी हुई है।
इस मामले की जांच का मुद्दा सांसद निशिकांत दूबे भी उठा चुके हैं। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि घटना की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों पर कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करें। ऐसे घटनाओं से पर्यटन के साथ साथ राज्य की छवि धूमिल होती है। इसके अलावा उन्होंने राहत कार्य में सेना द्वारा की जा रही मदद के लिए गृहमंत्री का आभार व्यक्त किया है।