साहित्य का क्षेत्र विस्तृत होता है: प्रोफेसर एन.के. सिंह
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगरः 3 अगस्त को एम. के. डी. ए. वी. पब्लिक स्कूल में लिटरेरी कॉन्क्लेव का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अंग्रेजी साहित्य के प्रख्यात विद्वान प्रोफेसर एन.के. सिंह, व्याख्याता अंग्रेजी विभाग रांची विश्वविद्यालय रांची (अवकाश प्राप्त ) थे। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन मंत्रोच्चार के साथ किया गया। वहीं मुख्य अतिथि का स्वागत तिलक लगाकर एवं पुष्प गुच्छ देकर किया गया । इस आयोजन में अनेक साहित्यिक गतिविधियों को रखा गया। अंग्रेजी काव्य पाठ एवं वाद-विवाद में छात्रों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया एवं अपनी प्रस्तुति दी । अंग्रेजी काव्य पाठ में वंदना प्रथम, अक्षिता द्वितीय एवं वैष्णवी तृतीय स्थान पर रहे। अंग्रेजी वाद- विवाद प्रतियोगिता में जिसका शीर्षक था-” इज बुक रीडिंग बीइंग रिप्लेसड बाई इंटरनेट सर्फिंग” में सभी छात्रों ने अपना मत पक्ष या विपक्ष में प्रकट किया। इसमें प्रज्ञा प्रथम , जिनीषा द्वितीय एवं कनिष्का तृतीय स्थान पर रही। मौके पर मुख्य अतिथि ने बच्चों को वाद विवाद एवं भाषण के अंतर को स्पष्ट किया तथा अच्छे वाद-विवाद के लिए आवश्यक बातें भी बताई ।उन्होंने बच्चों की प्रस्तुति की सराहना की तथा विद्यालय की इस पहल को सराहनीय बताया । उन्होंने कहा कि छात्रों की आवाज उच्चारण एवं प्रस्तुति शानदार रही है । ये बच्चे राज्य, राष्ट्र किसी भी स्तर पर अपनी प्रतिभा से किसी को भी प्रभावित कर सकते हैं।
विद्यालय के प्राचार्य डॉ जी.एन. खान ने अपने उद्बोधन में आर्य रत्न पद्मश्री डॉ. पूनम सूरी अध्यक्ष डी.ए.वी मैनेजिंग कमेटी, दिल्ली का संदेश पढ़ते हुए कहा कि यह एक सतत प्रक्रिया है। विद्यालयों में ऐसे आयोजन अब होते ही रहेंगे । इस प्रकार हम अपनी साहित्यिक विरासत एवं सांस्कृतिक संपदा की रक्षा कर सकेंगे। इसमें छात्रों के व्यक्तित्व का विकास होगा तथा विद्यालय में शैक्षणिक वातावरण में भी सुधार होगा। हमारा उद्देश्य हर विद्यालय में लिटरेरी हब बनाने का है । प्राचार्य ने सभी सफल प्रतिभागियों को बधाई दी तथा कार्यक्रम के आयोजन एवं सफल संचालन हेतु शिक्षकों को भी धन्यवाद कहा। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका मीनाक्षी कारण एवं समापन शिक्षक अरविंद कुमार ने शांति पाठ के साथ कहा।