नगर निगम क्षेत्र के कई दुकानों और मकानों में घुसा बरसात व नाली का पानी, मोहल्ले वासी नाला निर्माण को लेकर कई बार सौंप चुके है ज्ञापन
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: ऊपर फोटो में जो आप देख रहे हैं यह नजारा बाढ़ प्रभावित राज्य बिहार, गुजरात, असम, अरुणाचल प्रदेश या मणिपुर की नही है बल्कि यह नजारा मेदिनीनगर नगर निगम क्षेत्र के सुदना स्थित गायत्री मंदिर रोड शंभू गेट ग्रील के पास की है। जहां नगर निगम एवं पीडब्ल्यूडी की घोर लापरवाही के कारण तालाब का गंदा पानी आस-पास के दुकानो एवं मकानो में घुसा गया है। रविवार और सोमवार दोपहर को हुई तेज बारिश के बाद कई घरों और दुकानों में नाली व रोड का पानी घुस गया है।

प्रभावित दुकानदार मनीष कुमार, सोनू कुमार, विकास कुमार, विनोद सोनी एवं हफीजुल आलम ने लाइव पलामू को बताया कि यह नजारा सिर्फ इसी वर्ष का नही है पिछले कई वर्षों से इसी तरह का नजारा देखने को मिलता है। इस समस्या से निजात पाने के मोहल्ले वासी एवं दुकानदारों ने पिछले वर्ष नगर निगम से लेकर पीडब्ल्यूडी एवं उपायुक्त पलामू को रोड में नाला बनवाने को लेकर ज्ञापन सौप था। पर आम जनता की कौन सुनता है।


