मुखिया प्रत्याशी के नामांकन के दौरान हुई आपत्तिजनक नारेबाज़ी, जानिए पूरा मामला
लाइव पलामू न्यूज/गिरिडीह: गिरिडीह के मुखिया प्रत्याशी के नामांकन के लिए जा रहे एक प्रत्याशी के जुलूस में आपत्तिजनक नारेबाजी का मामला सामने आया है। इससे संबंधित एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर जम के वायरल हो रहा है। दरअसल गांडेय से मुखिया पद के नामांकन के लिए बुधवार को शफीक हैदर की जूलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस बात की पुष्टि सीओ रफी आलम व थाना प्रभारी हसनैन ने भी की है। अधिकारियों ने कहा कि यह मामला काफी गंभीर है। सीनियर के निर्देशानुसार केस दर्ज किया जा रहा है। उम्मीद है कि आज मुखिया शफीक हैदर के खिलाफ केस दर्ज किया जाएगा। इसके अलावा सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो की भी जांच की जा रही है।
घटना बुधवार दोपहर की है जब मुखिया के पद के नामांकन के लिए उम्मीदवार अपने समर्थकों के साथ गाड़ी में सवार होकर आ रहे थें। समर्थकों ने उनके पक्ष में नारेबाजी करते करते अचानक पाकिस्तान जिंदाबाद के नारा लगाना शुरू कर दिया। इसका विरोध न ही शफीक हैदर ने किया न ही वहां उपस्थित आइआरबी जवानों ने।