सड़क के किनारे खड़ी स्वीफ्ट कार में मोटरसाइकिल सवार ने मारी टक्कर, घटना में कार के उड़े परखच्चे
लाइव पलामू/सतबरवा: पलामू जिले के सतबरवा थाना अन्तर्गत दिलीप लाइन होटल के पास तेज गति से आ रही एक मोटरसाइकिल सवार ने सड़क किनारे खड़ी स्वीफ्ट कार में टक्कर मार कर घटना स्थल से मोटरसाइकिल लेकर फरार हो गया। इस घटना में कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना गुरुवार दोपहर 12 बजे दिन की बताई जा रही है।
वही घटना के बाद स्थानीय लोगो ने इसकी जानकारी सतबरवा पुलिस को दी। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मोटरसाइकिल संख्या जेएच 03आर 5496 पर सवार युवक ने तेज रफ्तार से आकर सड़क के किनारे खड़े मारुति स्विफ्ट कार में टक्कर मार दिया। कार के मालिक राहुल कुमार ने बताया कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है।
