त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारी को लेकर निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2022 की तैयारियों को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी पंचायत सह उपायुक्त अबु इमरान की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में उपायुक्त ने चुनाव के मद्देनजर गठित विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों से उनके द्वारा अब तक किए गए कार्यों की जानकारी ली। चुनाव को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के उद्देश्य से जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने प्रभारी पदाधिकारी कार्मिक कोषांग को चुनाव के दौरान कार्य करने वाले पदाधिकारियों एवं कर्मियों से संबंधित डाटा बेस तैयार करने का निर्देश दिया।
इसके अलावा चुनाव के दौरान इस्तेमाल की जाने वाली सामग्रियों से संबंधित सूची जल्द से जल्द कोषांग को उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। उपायुक्त ने मतदान के समय मतदान कर्मियों को सेक्टर व बूथ तक पहुंचाने के लिए छोटी-बड़ी वाहनों का आकलन कर वाहन की उपलब्धता सुनिश्चित करने का निर्देश डीटीओ को दिया। बैठक के दौरान उपायुक्त ने आदर्श आचार संहिता के विभिन्न प्रावधानों की जानकारी सभी अधिकारियों को दिया गया।
बैठक में उप विकास आयुक्त सुरेंद्र कुमार वर्मा, परियोजना निदेशक विन्देश्वरी ततमा, अपर समाहर्ता आलोक शिकारी कच्छप, अनुमंडल पदाधिकारी लातेहार शेखर कुमार, जिला परिवहन पदाधिकारी, जिले के विभिन्न कोषांगों के वरीय पदाधिकारियों, कर्मियों सहित अन्य उपस्थित थें।