लाइव पलामू न्यूज पर चली खबर पर महापौर ने लिया संज्ञान, स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल रहा पलामू मेडिकल कॉलेज का लिया जायजा
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर : नगर निगम के महापौर अरुणा शंकर ने कहा कि पलामू की 23 लाख जनता के लिए पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास द्वारा दिया गया तोहफा राजा मेदनी राय मेडिकल कॉलेज के संबंध में मीडिया और जनता से मिल रहे शिकायतों के बाद निरीक्षण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया। महापौर ने निरीक्षण के क्रम में पाया कि कोविड जैसे बीमारी का आरटीपीसीआर जांच हेतु लिया गया एक हजार से ज्यादा लोगों का सैंपल कई दिनों से बिना जांच व आवंटन के अभाव में पड़ा है। जबकि 48 घंटे के अंदर सैंपल का जांच हो जाना चाहिए था। इस संबंध में जब मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर शैलेंद्र कुमार से बात हुई तो उन्होंने बताया की इस मद में कोई भी राशि उपलब्ध नहीं, मैंने अलॉटमेंट के लिए विभाग को लिखा है अगर फिर भी फंड नहीं आया तो चंद राशि जो मेरे पास कॉलेज मेंटेनेंस का उसी से एक-दो दिन में जांच कराना शुरू कराऊंगा। जिसकी अनुमति मैंने विभाग से मांगी है। महापौर अरुणा शंकर ने कहा यह दुर्भाग्य की बात है कि इतने बड़े मेडिकल कॉलेज जो लगभग 43 लाख पलामू के आबादी के लिए प्रमंडलीय मुख्यालय में बनी है। वहां पैसे के अभाव में कोविड-19 जिसके लिए पूरा देश सतर्क है।
उसके जांच के लिए मेडिकल कॉलेज में फंड तक नहीं, इससे राज्य के गिरती स्वास्थ्य, शिक्षा एवं व्यवस्था का आकलन किया जा सकता। महापौर को जांच के क्रम में वहां की महिला डॉक्टर स्टूडेंट्स ने बताया की बॉयज हॉस्टल एवं गर्ल्स हॉस्टल के बीच बाउंड्री वॉल तक नहीं है। जिसे तुरंत दिलाई जाए। इससे कई दिक्कतों का सामना हम लड़कियों को करना पड़ता। मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल ने महापौर से अनुरोध किया है कि इतने बड़े मेडिकल कॉलेज का पहुंच मार्ग टूटा फूटा है। जो चलने लायक नहीं है। जिसके लिए मैंने कई जगह पत्राचार किया लेकिन अभी तक रोड नहीं बन सका इसे निगम के स्तर से बनवाई जाए। वहीं महापौर ने अगली बोर्ड बैठक में इस मार्ग को बनाने का प्रस्ताव पास कर 15 वें वित्त से बनवाने को आश्वस्त किया और कहा की इस मेडिकल कॉलेज में देश के कई भाग से बच्चे आकर पढ़ रहे हैं। जिनको हर तरह के सुविधा देना हम सबों का कर्तव्य है। महापौर ने कहा मैं पुनः सभी डॉक्टर स्टूडेंट्स के साथ एक बैठक कर उनकी और भी जो जो समस्याएं हैं। जानकारी लेने के बाद उसके समाधान के लिए स्वास्थ्य मंत्री को अवगत करा कर दूर कराने का प्रयास करूंगी।
यहाँ पढ़े