भू- नक्शा के ऑफिशियल वेबसाइट से जमीन का नक्शा मिलेगा बिल्कुल फ्री
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: अब जमीन का नक्शा पाना और भी आसान हो गया है। रांची, चतरा, पलामू , धनबाद, कोडरमा समेत सभी जिलों में जमीन का नक्शा फ्री मिलेगा। लोगों की परेशानियों के मद्देनजर राज्य सरकार ने जमीन के नक्शे को ऑनलाइन पोर्टल पर करा रही है। जिसे भी नक्शा चाहिए होगा वह भू-नक्शा झारखंड के ऑफिशियल वेबसाइट http://jharbhunaksha.jharkhand.gov.in/ पर जाकर प्राप्त कर सकता है। इसके लिए किसी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा। बताते चलें कि किसी भी जमीन का भूलेख व नक्शा अतिमहत्वपूर्ण होता है। भूलेख से किसके नाम से जमीन है ये पता चलता है वहीं नक्शा जमीन की लंबाई चौड़ाई की जानकारी देता है।
