‘द कश्मीर फाइल्स’ की टीम ने की योगी आदित्यनाथ से मुलाकात
लाइव पलामू न्यूज/ बॉलीवुड: कश्मीरी पंडितों का दर्द बयां करती हालिया रिलीज फिल्म ‘द कश्मीर फाइल्स’ इन दिनों काफी चर्चा में है। यह फिल्म 11 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अतुल श्रीवास्तव, दर्शन कुमार, चिन्मय मंडलेकर और पुनीत इस्सर जैसे मंझे हुए सितारों से सजी इस फिल्म को फैंस के बीच काफी पसंद किया जा रहा है। हर कोई इस फिल्म की सराहना कर रहा है।इस बीच इस फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री, निर्माता अभिषेक अग्रवाल ,अनुपम खेर, अभिनेत्री पल्लवी जोशी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की और इस फिल्म के इस द कश्मीर फाइल्स की पूरी टीम को बधाई दी। इस मुलाकात की एक तस्वीर योगी आदित्यनाथ ने ट्विटर पर शेयर करते हुए लिखा-‘फिल्म #दकश्मीरफाइल्स मजहबी कट्टरता व आतंकवाद की अमानवीय विभीषिका को निर्भीकता से प्रकट करती है।निःसंदेह यह चलचित्र समाज व देश को जागरूक करने का काम करेगा।ऐसी विचारोत्तेजक फिल्म निर्माण के लिए पूरी टीम को बधाई देता हूं।’
सोशल मीडिया पर यह तस्वीर वायरल हो रही है। गौरतलब है योगी आदित्यनाथ ने हाल ही में इस फिल्म को देखा और इसकी सराहना भी की। इसके बाद उन्होंने पूरे उत्तर प्रदेश में इस फिल्म को टैक्स फ्री करने का ऐलान भी किया। वहीं फिल्म के निर्देशक विवेक रंजन अग्निहोत्री ने भी योगी आदित्यनाथ के इस ट्वीट को रीट्वीट किया और उन्हें टैग करते हुए लिखा-‘आपने इतनी व्यस्तता के बावजूद हमारे लिए इतना लम्बा समय निकाला उसके लिए आपका बहुत धन्यवाद। अखंड भारत का जो आपका सपना है #दकश्मीरफाइल्स ने उस दिशा में सारे विश्व में समस्त भारतीयों को जोड़ने का अभूतपूर्व काम किया है। भारतीय सभ्यता क लिए यह एक स्वर्ण काल है।
उल्लेखनीय है कि अनुपम खेर, मिथुन चक्रवर्ती, पल्लवी जोशी, अतुल श्रीवास्तव, भाषा सुंबली, चिन्मय मंडलेकर और पुनीत इस्सर जैसे मंजे हुए सितारों से सजी फिल्म दी कश्मीर फाइल्स बीते 11 मार्च को प्रदर्शित हुई है। यहा दावा किया गया है कि कश्मीरी हिन्दुओं का दर्द बयां करती यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित है। फिल्म की कहानी कश्मीर घाटी से हिन्दुओं के पलायन पर आधारित है। फिल्म का निर्माण जी स्टूडियोज, आईएएमबुद्धा और अभिषेक अग्रवाल आर्ट्स बैनर के तहत हुआ है। फिल्म के निर्देशन विवेक रंजन अग्निहोत्री हैं।