34 वें राष्ट्रीय खेल में हुई धांधली की जांच सीबीआई के जिम्मे, 28.38 करोड़ रुपये का हुआ था हेरफेर
लाइव पलामू न्यूज/रांची: अब 34 वें राष्ट्रीय खेलों में हुए घोटाले की जांच अब सीबीआई करेगा। अब तक इस मामले की जांच एसीबी कर रही थी और 12 वर्ष बीत जाने पर भी किसी निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पायी। इस संबंध में हाईकोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए सीबीआई को जांच का जिम्मा सौंपा और निष्पक्ष जांच का आदेश दिया। जस्टिस रवि रंजन व एसएन प्रसाद की बेंच ने यह निर्णय लिया।
बताते चलें कि 34 वें राष्ट्रीय खेल में कुल 28.38 करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप आयोजन समिति के वरीय अधिकारियों पर लगा था। इनमें अध्यक्ष आरके आनंद, महासचिव एसएम हाशमी, तत्कालीन खेल निदेशक पीसी मिश्रा, कोषाध्यक्ष मधुकांत पाठक एवं अन्य का नाम शामिल है। सीबीआई के जांच के घेरे में तत्कालीन खेल मंत्री बंधु तिर्की व आजसू प्रमुख सुदेश महतो भी आएंगे। इन अधिकारियों पर आरोप है कि इन्होंने 34 राष्ट्रीय खेल के दौरान मनमाने दामों पर खेल से संबंधित वस्तुएं खरीदी थीं और वित्तीय अनियमितता बरती थीं।
इस संबंध में एसीबी ने 2010 में नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी। हाईकोर्ट ने इस मामले में एसीबी की भूमिका पर प्रश्न चिह्न उठाते हुए कहा कि इतना लंबा समय बीत जाने पर भी जांच पूरी नहीं हुई है तो क्यों न इस जांच को सीबीआई के हवाले किया जाए।