तेज रफ्तार की कहर ने ली बंदर की जान, आखिर क्यों इतना स्पीड वाहन चलाते है लोग..?
लाइव पलामू न्यूज/ बेतला( लातेहार) : पलामू टाइगर रिज़र्व क्षेत्र के बेतला नेशनल पार्क मुख्य गेट के सामने शनिवार को अज्ञात वाहन की चपेट में आने से एक बंदर की मौत हो गई। बंदर को धक्का लगने के बाद घायल अवस्था मे रोड पर तड़पते देख कुछ ही देर में वहां पर दर्जनों बंदरों की भीड़ इकट्ठा हो गई। प्रत्यदर्शियों ने बताया कि घटना स्थल पर जमा हुए बंदर मनुष्य की तरह ही व्यवहार कर रहे थे। बार बार घायल बंदर के पास अन्य बंदर जाते और फिर उसे उठाने की कोशिस करते। उस समय का मंजर देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा था कि जैसे कोई फरिश्ता यानी कि मनुष्य की भाषा मे डॉक्टर आये और उसे ठीक कर दे। उस तरह की तड़प बंदरों में देखने को मिली।
वहीं दूसरी ओर बंदर की मौत के सूचना मिलते ही वन विभाग के कर्मियों ने मृत बन्दर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टेम कराया और फिर शव को दफना दिया।बेतला रेंजर प्रेम प्रसाद ने कहा कि बन्दर को धक्का मारने वाले अज्ञात वाहन का पता लगाया जा रहा है। वाहन मालिक और चालक पर कानुनी कारवाई की जाएगी। वहीं उन्होंने आगे बताया कि पीटीआर क्षेत्र में केचकी से बेतला तक तेज रफ्तार से वाहन चलाते पकड़ाने पर कानुनी कारवाई की जाएगी।
