स्कूल बस में लगी आग, बस हुआ जलकर खाक
लाइव पलामू न्यूज/रांची: रांची के कटहल मोड़ के पास शुक्रवार को एक स्कूल बस में अचानक आग लग गई। आग इतनी भीषण थी कि थोड़ी देर के लिए सड़क पर अफरा तफरी मच गई। बस में लगी आग ने इतनी तेजी से उग्र रूप धारण किया कि ड्राइवर और खलासी दोनो को बस से कूदना पड़ गया। हालांकि गनीमत यह थी कि स्कूल बस में कोई बच्चा नहीं था। वरना हादसे की भीषणता का अनुमान लगाना मुश्किल है।
इससे पहले कि मौके पर दमकल के वाहन पहुंच पाते आग ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया और देखते ही देखते पूरी बस जलकर खाक हो गई। मामले में बस के ड्राइवर ने बताया कि बस के पिछले हिस्से से अचानक धुआं निकलने लगा इससे पहले कि हम कुछ समझ पाते आग की लपटों ने पूरी बस को अपनी चपेट में ले लिया। हमने बस से किसी तरह कूदकर अपनी जान बचाई।
