उपायुक्त ने किया मतदान केंद्रों का निरीक्षण, कर्मियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचन के तहत प्रथम चरण हेतु जिले में सुबह 7 बजे से ही मतदान प्रारंभ है। इसी क्रम में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन मतदान का जायजा लेने उंटारी रोड के जोगा पंचयात पहुंचे। यहां उन्होंने बूथ संख्या 70, 71 व 72 में चल रहे मतदान कार्यों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने केंद्र पर उपस्थित मतदान कर्मियों से संबंधित बूथ पर कुल मतदाताओं की जानकारी ली वहीं अबतक हुए मतदान प्रतिशत से भी अवगत हुए। उन्होंने मतदान कर्मियों से कहा कि एक भी बोगस वोट ना पड़े यह सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने मतदान के समय गड़बड़ी फैलाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का निर्देश दिया।

प्रथम चरण के मतदान के दिन जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त शशि रंजन ने जिले के उंटारीरोड,मोहम्मदगंज,हैदरनगर,हुसैनाबाद के विभिन्न मतदान केंद्रों का निरीक्षण कर मतदान में लगे मतदान कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया। इस दौरान उन्होंने मतदान केंद्र पर बिना आई कार्ड के किसी को भी प्रवेश की अनुमति नहीं देने को कहा। हालांकि उन्होंने कहा कि अगर किसी मतदाता का नाम सूची में दर्ज है लेकिन उस मतदाता के पास एपिक कार्ड नहीं है ऐसी स्थिति में निर्वाचन आयोग द्वारा जारी अन्य वैकल्पिक दस्तावेजों के साथ उनको वोटिंग करने दिया जाए।
इधर सदर एसडीओ राजेश कुमार साह ने भी उंटारी रोड के विभिन्न बूथों का निरीक्षण किया साथ ही मतदाताओं से बिना किसी भय के खुलकर मतदान करने की अपील की।