पंचायत चुनाव : मतदान की तैयारियों को लेकर उपायुक्त ने किया औचक निरीक्षण
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के मद्देनजर जिले में होनेवाले मतदान की तैयारियों को लेकर उपायुक्त अबु इमरान ने प्रखंड सह अंचल कार्यालय, लातेहार का औचक निरीक्षण कर चुनाव सम्बन्धी कार्यों व विधि व्यवस्था का अवलोकन किया। इस दौरान उपायुक्त द्वारा नामंकन के कार्यों का निरीक्षण कर चुनाव के सफल संचालन को लेकर अधिकारियों को सुरक्षा व्यवस्था व विधि व्यवस्था को लेकर आवश्यक व उचित दिशा निर्देश दिया गया।
उपायुक्त ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, लातेहार से निर्वाचन की संबंधित तैयारी के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी लिया। उन्होंने मतदान केंद्रों की संख्या के बारे जानकारी लेते हुए मतदान केंद्रों में मूलभूत सुविधाओं की उपलब्धता को सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इस दौरान संबंधित निर्वाची पदाधिकारियों द्वारा सभी तैयारियों का विस्तृत विवरण उपायुक्त को उपलब्ध करवाया गया।