हैदरनगर के जिन ताड- कसियारा में मिला लातेहार के युवक अरुण का शव, क्षेत्र में सनसनी
लाइव पलामू न्यूज/ पलामू/लातेहार: हैदरनगर थाना क्षेत्र के जिन ताड़-कसियारा में एक व्यक्ति का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गयी। शव के पास से बरामद कागजात के अनुसार उसकी पहचान अरुण कुमार, आदर्श नगर, लातेहार के रुप में हुई है। पुलिस ने जब प्राप्त मोबाइल नं से बात की तो पता चला कि अरुण पेशे से जमीन कारोबारी था इसके अलावा प्रखंड व अंचल कार्यालय में भी निजी तौर पर काम किया करता था। परिजनों ने बताया कि सोमवार को घर से निकला उसके बाद क्या हुआ किसी को कुछ खबर नहीं है।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच में जुटी हुई है। शव को कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए हुसैनाबाद अस्पताल भेज दिया गया है। शव को प्रथम दृष्टया देख कर मामला हत्या का प्रतीत होता है। शव का मुंह गमछे से बंधा हुआ था। ऐसा संदेह है कि हत्या करते वक्त वह शोर न मचा पाए इस कारण मुंह बांधा गया होगा। इस संबंध में एसआई नितिन पोद्दार ने कहा कि परिजनों को फोन कर घटना की सूचना दे दी गई है। उनके पहुंचने पर ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी। फिलहाल तो शव को देख हत्या का मामला प्रतीत होता है।