चार दिनो से लापता महिला की मिली लाश, पति को हिरासत में लेकर पुलिस कर रही पूछताछ
लाइव पलामू न्यूज/मेदिनीनगर: सतबरवा प्रखंड के मानसोती गांव की लापता 28 वर्षीय पूजा देवी का शव क्षत विक्षत अवस्था में बनरसुतवा जंगल से बरामद किया गया। शव को पहले एमएमसीएच भेजा गया था जहां से शव की स्थिति देखते हुए रांची पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। घटना की सूचना पर पूजा के मायके वाले पहुंचे। मृतका के पिता ने अपनी बेटी की हत्या का आरोप दामाद विरेंद्र राम, सास व भाभी लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करवाई है।
बता दें कि विगत चार दिनों से मृतका लापता थी। इस संबंध में मृतका के पिता भोलाराम ने बताया कि बेटी पूजा की शादी 6 साल पहले की थी। जिसमें अपने औकात से बढ़कर नकद व मोटरसाइकिल भी दिया था। इसके बाद भी बेटी को हमेशा दहेज़ के लिए प्रताडित किया जाता था। मृतका की एक डेढ़ वर्ष की बेटी भी है। इस संबंध में थाना प्रभारी ऋषिकेश राय ने बताया कि महिला की हत्या हुई है। पुलिस हत्या के कारणों का पता लगा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा।