पिकअप की चपेट में आया बाइक सवार, मौके पर ही मौत
लाइव पलामू न्यूज/लातेहार: बालूमाथ- हेरहंज- पांकी मुख्य पथ पर रविवार की सुबह दर्दनाक सड़़क हादसा हुआ जिसमें पिकअप की चपेट में आकर बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पांकी थाना क्षेत्र के केकरगढ़ गांव के गटियाटांड निवासी सुरेंद्र लोहरा के रुप में हुई है। वहीं मृतक की पत्नी संगीता देवी इस हादसे में गंभीर रुप से घायल हो गयी। प्राप्त सूचना अनुसार बाइक सवार दोनों पति-पत्नी हेरहंज के बून्दुआ स्थित अपने रिश्तेदार के यहां जा रहे थे कि रास्ते में इनातु गांव के सेमर मोड़ के समीप पिकअप की चपेट में आ गए।
स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर हादसे की जानकारी ली और घायल महिला को अस्पताल भेजवाया । वहीं शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम हेतू अस्पताल भेज दिया। पुलिस ने पिकअप को भी अपने कब्जे में ले लिया है। बताया जा रहा है कि पिकअप बिहार से पशुओं को लेकर टंडवा जा रहा था।