पत्नी और कलयुगी बेटे कि करतूत, पहले मुंह की सिलाई की फिर रस्सी से बांधकर रेलवे पटरी पर फेंका
झारखंड के पलामू जिले में मानवता को सर्मसार करनेवाली घटना सामने आई है। पलामू जिले के उंटारी रोड थाना अन्तर्गत भीतिहारा गांव के मंझलीघाट टोला निवासी 65 वर्षीय भोला राम को घरेलू विवाद को लेकर पत्नी और बेटे ने बाप का मुंह सील दिया और उसका मुंह सिलकर रेलवे ट्रैक के बीच रस्सी से बांध कर छोड़ दिया। यह घटना बुधवार कि बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार भोला राम कि पहली पत्नी की मृतु होने के बाद भोला राम ने 2010 में दूसरी शादी की थी। वही पति-पत्नी में हुई विवाद को लेकर 6 महीने पहले गांव में पंचायत भी हुई थी।

कैसे घटी घटना
इस घटना के संबंध में भोला राम ने पुलिस को बताया कि वह रात्रि में शौच करने के लिए उठा था इसी बीच उसे उसकी दूसरी पत्नी और अपनी पहली शादी से हुए बेटे सहित दो अन्य लोगों ने पकड़कर मारपीट की तथा मारपीट के बाद उसके मुंह जबरन सिलकर रात करीब 11 बजे रेलवे लाइन पर ले जाकर रस्सी से उसके हाथ-पांव रेल पटरी से बांध कर लाइन के बीचो-बीच छोड़ दिया।


