लोहरदगा में रामनवमी हिंसा में आतंकियों के स्लीपर सेल का हाथ होने का संदेह
लाइव पलामू न्यूज/लोहरदगा: रामनवमी के दिन लोहरदगा में घटित हिंसा की घटना में आतंकवादियों के स्लीपर सेल के हाथ होने की संभावना है। यह बात एसडीओ अरविंद कुमार लाल ने कही। उन्होंने कहा कि अब तक की जांच में यही सामने आया है कि इस कांड को स्लीपर सेल ने अंजाम दिया है। विगत दो वर्षों से स्लीपर सेल की गतिविधियां जिले में बढीं हैं। स्लीपर सेल वाले किसी विशेष संगठन के संपर्क में रहते हैं और उनके निर्देश पर ही घटना को अंजाम देते हैं।
उन्होंने आगे कहा कि प्रशासन को इस बात की सूचना मिली थी कि फुटबॉल प्रतियोगिता के आड़ में आतंकी फंडिंग की जा रही है। एसडीओ ने कहा कि रामनवमी के जूलूस के दौरान स्लीपर सेल वाले दुपट्टा चौक से कुटुम-ढोड्हा पथ पर किसी बडी़ घटना को अंजाम देने की फिराक में थें। लेकिन समय रहते प्रशासन को इसकी भनक लग गयी और पूरे क्षेत्र को पुलिस फोर्स से भर दिया गया। तत्काल ही वहां सर्च ऑपरेशन भी चलाया गया लेकिन तब तक वे वहां से भाग निकले। जब वे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाए तो हिरही में घटना को अंजाम दे दिया।
ऐसा बताया जा रहा कि जनवरी 2020 को हुई हिंसा में यहां की संवेदनशीलता को भांपते हुए स्लीपर सेल को विशेष घटना को अंजाम देने के लिए तैनात किया गया था। अभी भी स्लीपर सेल के कई सदस्य समाज के बीच रह रहे हैं और मौका मिलते ही बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में हैं।
