तीन साल सेवा देने वाले शिक्षकों को मिलेगा उनके गृह जिले में स्थानांतरण:शिक्षा मंत्री
लाइव पलामू न्यूज/रांची: शिक्षकों के लिए खुशखबरी है। तीन सालों तक की सेवा पूरी करनेवाले शिक्षकों का स्थानांतरण उनके गृह जिले में किया जाएगा। इसके लिए शिक्षक स्थानांतरण नीति में बदलाव किया जा रहा है। यह जानकारी शिक्षा मंत्री जगरनाथ महतो ने दी। उन्होंने बताया कि वैसे शिक्षक जो अपना तीन सालों का कार्यकाल पूरा कर लेंगें उन्हें उनके गृह जिले में स्थानांतरण दे दिया जाएगा।
पहले यह अवधि पांच सालों की थी। मंत्री ने आगे बताया कि पति- पत्नी के आधार पर तथा असाध्य रोग से ग्रसित शिक्षकों के गृह जिले में स्थानांतरण के लिए सेवा की कोई समय सीमा नहीं होगी। उन्होंने कहा कि विशेष परिस्थितियों में सरकार दो साल की सेवा के बाद भी गृह जिले में स्थानांतरण देने पर विचार कर रही है। बता दें कि इस संबंध में ध्यानाकर्षण प्रस्ताव के अंतर्गत विधायक मथुरा महतो ने प्रश्न किया था।