TatiJhariya News : चिरुवाँ जंगल में 23 हाथियों का झुंड पिछले पांच दिनों से डेरा जमाए हुए है। बताया जा रहा है कि झुंड में एक हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया है, जिसके कारण ये हाथी एक ही स्थान पर रुके हुए हैं।
रविवार रात को कुछ हाथियों ने जंगल के किनारे स्थित खेतों में घुसकर फसलें नष्ट कर दीं। बांडी गांव के दिनेश प्रजापति द्वारा लगाए गए पत्तागोभी, कद्दू, बीन और राहर की फसलें हाथियों ने बर्बाद कर दीं।
इस घटना से आसपास के गांवों जैसे मंडपा, खंभवा, बांडी, धरमपुर, और अमनारी के किसानों में भय का माहौल है।
वन विभाग की सतर्कता:
वन विभाग के अधिकारी संजीत कुमार रविदास और विद्याभूषण घटनास्थल पर सक्रिय हैं और हाथियों की गतिविधियों पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। उनका कहना है कि यदि हथिनी ने बच्चे को जन्म दिया है, तो किसी को भी जंगल या हाथियों के पास नहीं जाना चाहिए।
ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे सतर्क रहें और अनावश्यक रूप से जंगल की ओर न जाएं।