TatiJhariya News: टाटीझरिया प्रखंड का एकमात्र घोषित एग्री स्मार्ट ग्राम खैरा में किसानों के साथ जिला और प्रखंड के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें परियोजना निदेशक आत्मा विल्सन कुजूर,उप परियोजना निदेशक आत्मा रजनीश आनंद,उद्यान विभाग से राजेश गुप्ता,प्रखंड विकास पदाधिकारी रश्मि खुशबू मिंज,प्रखंड कृषि पदाधिकारी सुधीर राय, बी टी एम अमित मोहन,जनसेवक विनय कुमार,सीआरपी अरुण कुमार, पंसस विनय कुमार दास उपस्थित हुए।
अतिथियों ने खैरा को स्मार्ट ग्राम बनाए जाने को एक अभियान के रूप में लिया है। उन्होंने कहा कि गांव के किसान काफी मेहनती हैं,समय और पूंजी भी लगाते हैं। सालों भर आप किसान खेती का कार्य करते हैं,जो खेतों में दिख भी रहा है। कुछ नए रूप इसे करने की भी जरूरत है। खेत के किनारे छोटे -छोटे पौधे ,केला और फूल की भी खेती करें,लाभ मिलेगा। उद्यान विभाग से आए अधिकारी ने किसानों से बागवानी की खेती के लिए आवेदन भी मांगे। सबों ने बैठक के बाद क्षेत्र का भ्रमण भी किए और संतुष्ट हुए।मौके पर भी एल सी के सदस्य और काफी संख्या में प्रगतिशील किसान भी उपस्थित हुए।