TatiJhariya News: टाटीझरिया प्रखंड के सबसे सुदूरवर्ती क्षेत्र अंतर्गत खैरा पंचायत के परपुतो और भराजो पंचायत के करंबा अमनारी का औचक निरीक्षण टाटीझरिया बीडीओ रश्मि खुशबू मिंज ने सोमवार को किया. जहां प्रखंड द्वारा चलाए गए योजनाओं का निरीक्षण किया गया. साथ ही आनेवाले समय में जिन योजनाओं का लाभ दिया जाना है उसका फिल्ड सत्यापन किया गया. बीडीओ रेश्मि खुशबु मिंज ने बताया की निरीक्षण के दौरान खैरा पंचायत के परपुतो में जलमीनार जो 15 वें वित्त द्वारा बनाया गया है. उसका टप टुटा मिला, ठेकेदार को इसे ठीक करने का निर्देश दिया गया.
जलमीनार से लगे सभी नल के पानी के लिए नाली बना कर अतिरिक्त सोक पिट बनाने का निर्देश दिया गया. इसके अलावे आवास को देखा गया जिनका नाम आवास में छूट गया है पीएमएजीवाई 2 में जियोटैग के लिए कहा गया. इसके अतिरिकत मनरेगा से भुगतान करने का निर्देश दिया गया, विभाग को बोरिंग के लिए पत्रचार किया जाने का आश्वासन दिया गया. विद्युत विभाग को भी इन क्षेत्रों में बिजली देने के लिए पत्राचार किया जा रहा है. मिट्टी मोरम रोड जो मनरेगा से बनाया जाना है उसके लिए भूमि चिन्ह्ति की गई. बीडीओ ने उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय करम्बा अमनारी स्कूल में निरीक्षण किया जहां शिक्षक अनुपस्थित पाये गये. शिक्षक पर शोकाॅज बीडीओ स्टार से जारी किया गया. 14वें वित्त से बने जलमीनार की मरम्मती का निर्देश 15वें वित्त को दिया गया. साथ ही रोड एवं अन्य चीजों का भी निरीक्षण करते हुए दिशानिर्देश मनरेगा एवं 15वीं वित्त को दिया गया. इसके अलावे पीएमएजीवाई 2 के सर्वे का निर्देश दिया गया।