Tati Jhariya News: प्रखंड क्षेत्र के डहरभंगा पंचायत केसडा गांव निवासी सरजू महतो पिता सुकर महतो,महफूज मिया पिता करीम मिया के सिंदरबांध में आस पास लगे खेत में हरे साग सब्जियों में आलू,गोभी ,मूली को अपने पैरों तले रौंदकर नष्ट कर दिया और खेत में लगे चार दिवारी को भी तोड़ फोड़ दिया । जिससे किसानों को लाखों का नुकसान हुआ।
क्षतिग्रस्त किसानों ने बताया कि हमलोग ब्याज पर रुपए लेकर खेती करते है और 23 हाथियों की झुंड ने हमलोगों का फसल को नुकसान कर दिया। वही मायूस होकर किसानों ने कहा कि हमलोग खेती बाड़ी करके अपने परिवार का जीवन आपन करते है। किसानों ने संबंधित विभाग से मुआवजा की मांग किया है। वहीं समाचार लिखे जाने तक हाथियों का झुंड अमनारी – केसडा के बीच जंगल मे जमे है।