Wednesday, February 5, 2025
HomeLatest NewsTatiJhariya News: प्रधान जी होटल के सामने अचानक गिरा लुना सवार...

TatiJhariya News: प्रधान जी होटल के सामने अचानक गिरा लुना सवार वृद्ध घायल

TatiJhariya News: थाना क्षेत्र अंतर्गत हजारीबाग-बगोदर मुख्य सड़क एनएच- 522 गुलाब जामुन होटल प्रधान जी के समीप, एक वृद्ध गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए।प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घायल झरपो निवासी प्रमेश्वर महतो टाटीझरिया से सब्जी बेचकर अपने लुना मोटरसाइकिल ( जेएच-02 एएन – 2305 ) से अपने घर वापस झरपो जा रहा था.

इसी दौरान टाटीझरिया प्रधान जी गुलाब जामुन होटल के समीप वह अपने आप चक्कर खा कर गिर गया। ग़नीमत रही की पीछे से कोई गाडी नही आ रही थी।इस दुर्घटना में वृद्ध को माथे, पैर, हाथ में काफी चोटे लगी।वृद्ध घटना स्थल पर ही बेहोश हो गया।घटनास्थल में मौजुद लोगो ने उसे एंबुलेंस से टाटीझरिया के मां सती अरोग्यम अस्पताल में भर्ती किया।लोगों ने उनके परिजनों को इसकी सुचना दे दी।

RELATED ARTICLES

Most Popular